अगर आप रात को शहर में किसी टैक्सी में सवार होकर जा रहे हो तो रहे सावधान, आपके साथ हो सकती है ऐसी घटना

अगर आप रात को शहर में किसी टैक्सी में सवार होकर जा रहे हो तो रहे सावधान, आपके साथ हो सकती है ऐसी घटना

अगर आप रात को शहर में किसी टैक्सी में सवार होकर जा रहे हो तो रहे सावधान, आपके साथ हो सकती है ऐसी घटना
बीकानेर शहर के कोटगेट इलाके में एक फल स जी विक्रेता के साथ लूट हो गई। विक्रेता को अज्ञात ऑटो चालक और
उसके साथी ने सुनी जगह पर ले जाकर ना सिर्फ बुरी तरह पीटा बल्कि उससे नगदी लूट ले गये। घटना देर रात की बताई जाती है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद कोटगेट पुलिस आरोपियो की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार धोबी तलाई निवासी फल स जी विक्रेता अयूब खां कायमखानी शनिवार की रात करीब साढे दस बजे केईएम रोड़ के फड़ पोइंट से एक ऑटो में सवार हुआ,उसके पास साढे 27 हजार नगदी और जरूरी सामान था। उसने ऑटो चालक को धोबी तलाई चलने के लिये कहा,ऑटो चालक उसे धोबी तलाई छोडऩे के बजाय शिववैली ले गया, रास्ते में अयूब खां ने शोर मचाने का प्रयास किया लेकिन ऑटो चालक के साथी ने उसे दबोच कर मुंह बंद करवा दिया। ऑटो चालक अपना ऑटो गोगागेट सर्किल होते हुए एक सुने रास्ते से शिववैली ले गया । जहां दोनों जनों ने मारपीट कर अयूब खां से नगदी और सामान लूट लिया। इसके बाद पीडि़त अयूब खां ने अपने परिजनों को कॉल कर बुलाया। तब तक ऑटो चालक और उसका साथी ऑटो लेकर फरार हो गये। देर रात परिजनो ंके साथ कोटगेट थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटना की पड़ताल करने के लिये सीसीटीवी कैमरें के फुटैज भी खंगाले,जिसमें ऑटो तो नजर आ रहा है लेकिन ऑटो चालक और उसका साथी नजर नहीं आ रहा। सीआई कोटगेट मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस की विशेष टीम लगी हुई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |