अचानक देर रात को ढाणी में घुसकर मारपीट करने को लेकर परस्पर मामले दर्ज

अचानक देर रात को ढाणी में घुसकर मारपीट करने को लेकर परस्पर मामले दर्ज

अचानक देर रात को ढाणी में घुसकर मारपीट करने को लेकर परस्पर मामले दर्ज
बीकानेर। अगनेउ निवासी भारत सिंह ने नौ व्यक्तियों के खिलाफ उसकी ढाणी में प्रवेश कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त ने बताया कि आरडी 830 स्थित खेत में वह ढाणी बनाकर रहता है। रविवार रात 11 बजे खेत पड़ोसी जगदीश सिंह, महेंद्रसिंह, शेर सिंह, नरपत सिंह, राकेश सिंह, देवीसिंह, बजरंग सिंह, पवन सिंह हाथों में लाठियां, कसी और लोहे का सरिया लेकर उसकी ढाणी में घुसे। उन्होंने उसके पिता भैरूंसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने गई घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर वह मौका पर गया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।

इस दौरान अन्य पड़ोसी आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उससे पहले दोपहर को विजय सिंह ने उसके बड़े भाई सागसिंह को जमीन की बात को लेकर धमकी दी थी।वहीं दूसरी ओर अगनेउ निवासी विजय सिंह राजपूत ने साग सिंह राजपूत के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पीडि़त ने बताया कि कि रविवार दोपहर को उसने वन विभाग के अधिकारी ने फोन करके आरडी 829 में वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत थी। उसे रेंजर ने फोन कर मौके पर बुलाया, जहां वह थोड़ी देर रूका। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से कब्जा हटाया। उसके बाद वह वापस आ रहा था तो रास्ते में साग सिंह राजपूत ने उसका रास्ता मारपीट की। वन विभाग के कर्मचारी और रेंजर आदि ने उसे छुड़वाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |