
टोल लूट प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो माह से थे फरार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। टोल लूट प्रकरण में दंतौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब दो माह से फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में टीम गठीत की जाकर मुकदमा नम्बर 66/2024 पुलिस थाना दंतौर जिला बीकानेर मे वांछित आरोपी बलवन्तसिंह पुत्र खुमाणसिंह जाति राजपूत सोढा उम्र 30 साल निवासी बिजैरी पुलिस थाना रणजीतपुरा, बलबीर सिंह उर्फ बलवन्त पुत्र भीमसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी चक 01 सीडी छीला कश्मीर कांधरली पुलिस थाना रणजीतपुरा, खीमसिंह उर्फ खीवसिंह उर्फ खेतसिंह पुत्र जयसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी चक 01 सीडी छीला कश्मीर पुलिस थाना रणजीतपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ जारी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |