बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 52 जगहों पर दबिश,14 बाइक जब्त, 31 को किया गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 52 जगहों पर दबिश,14 बाइक जब्त, 31 को किया गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 52 जगहों पर दबिश,14 बाइक जब्त, 31 को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़। रविवार की शाम को बीकानेर पुलिस ने नशे की बिक्री रोकने के लिए कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी। पुलिस के करीब 200 जवानों ने एक साथ 52 पर दबिश देकर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस टीम ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार देर शाम जम्भेश्वर नगर, भुट्टों का बास इलाके में घेराबंदी कर करीब 52 जगहों पर एक साथ तलाशी ली। सीओ सिटी सर्किल में सीओ श्रवणदास संत एवं सदर सर्किल में का सीओ सदर विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में सर्किल के अधीनस्थ सभी थानों के एसएचओ और 100-100 जवान कार्यवाही में शामिल रहे। तलाशी की यह कार्रवाई देर रात तक चली। जानकारी के अनुसार अभियान के तहत नयाशहर पुलिस ने एनडीपीए के मामले में वांछित एक आरोपी को पकड़ा हैं। साथ ही 14 बाइक एमवी एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान 31 व्यक्तियों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |