
बीकानेर तकनीकी विवि ने शुरू किया ‘आनंदम’





बीकानेर। विद्यार्थियों में वंचितों और सेवा के भाव पैदा करने के उद्देश्य से बीकानेर तकनीकी विवि अब नवाचार करने जा रही है। जिसके तहत बीकानेर तकनीकी विवि ने ‘आनंदम’ की अवधारणा की शुरुआत की है। इसके तहत विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर सामाजिक गतिविधियों के 50 अंक (दो क्रेडिट) दिए जाएंगे। विद्यार्थी इन गतिविधियों के तहत रक्तदान,खाना वितरण, जनजागरण अभियान,गांवों में आईटी की जानकारी,स्वच्छता आदि के सामाजिक कार्य करे ंगे। यह कॉलेज के पहले सेमेस्टर से ही शुरू हो जाएगा। कुलपति प्रो एच डी चारण ने बताया कि हायर एजुकेशन में ‘आनंदम’ मील का पत्थर साबित होगा। इससे विद्यार्थियों में सामाजिक गतिविधियों और वंचितों के लिए सेवा की भावना जागृत होगी। हम लॉकडाउन में देख रहे हैं कि युवा सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए ही आनंदम की शुरुआत की गई है। जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं में अपनी पढ़ाई के दौरान ही यह भावना जागृत हो। चारण ने बताया कि विवि से जुड़े प्रदेश के 42 कॉलेजों में आनंदम के तहत सामाजिक गतिविधियों का दायरा बढ़ाया जाएगा। हालांकि अभी प्लान कर रहे हैं कि कौन-कौनसे कार्य करवाए जाएं। वहीं बीटीयू मानवीय मूल्यों पर काम कर रही है। लॉकडाउन के दौरान मानवीय मूल्यों पर आधारित पांच दिनों का ऑनलाइन कोर्स शुरू किया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों को इस दौरान संबंल मिले और वे मानवीय मूल्यों के महत्व को समझे। आगामी सप्ताह शुरू होने वाला यह कोर्स करीब तीन घंटे चलेगा। चारण ने बताया कि बीटीयू ने 15 जून तक छुट्टी की है। साथ ही लॉकडाउन के बाद दो पारी में परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है।

