980 ग्राम हेरोइन सहित एक जने को पुलिस ने दबोचा

980 ग्राम हेरोइन सहित एक जने को पुलिस ने दबोचा

980 ग्राम हेरोइन सहित एक जने को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। खाजूवाला थाना पुलिस की टीम में डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण की सूचना पर गश्त के दौरान 980 ग्राम हीरोइन सहित एक जाने को गिरफ्तार किया गया है। इस हीरोइन की कीमत 6 करोड रुपए की जा रही है। थाना अधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि इस मामले में 10 बीडी निवासी हरजिंदर सिंह पुत्र जोध सिंह जट सिख को गिरफ्तार किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान छतरगढ़ थाना अधिकारी भजन लाल को सौंपी हैं। खाजूवाला पुलिस टीम में श्रवण कुमार सहायक उप निरीक्षक बेगाराम विक्रम पाल तथा राहुल इत्यादि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26