[t4b-ticker]

सेवानिवृत से पहले मिला 16 सीसी का नोटिस

बीकानेर।शिक्षा विभाग के सबसे बड़े गबन के आरोप में दखलअंदाजी करना एक शिक्षा अधिकारी को इतना महंगा पड़ गया कि सेवानिर्वती से चंद घंटों पहले ही विभाग ने एक 16 सीसी नोटिस का जारी कर उनके खिलाफ अनुशासनत्मक कार्यवाही करने के आदेश दिये है। ये आदेश उप शासन सचिव शंकर लाल रहेजा जारी किया है। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर में 38 करोड़ के गबन के मामले में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग बीकानेर देवलता चांदवानी पर  जांच को प्रभावित कर आरोपी को बचाने का आरोप लगा है। पत्र में बताया गया है कि सरकारी कर्मचारी अधिकारी पर दबाब व राजनैतिक दबाद नहीं बना सकता है।  बताया जा रहा है देवलता चांदवानी गुरुवार 30 अप्रैल को ही सेवानिवृत होने वाली थी।
Join Whatsapp