
अवैध मादक पदार्थ के मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार, कोई 18 तो कोई 08 माह से था फरार







खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के मामले में दो अलग-अलग पुलिस थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई दंतौर पुलिस द्वारा की गई। जिसमें पुलिस थाना पूगल में करीब 18 माह से फरार बायुत हाल चक 25 एसएलडी सुलताना निवासी मनोज कुमार माचरा को गिरफ्तार किया है। वहीं मुकदमा नंबर 82/24 पुलिस थाना छत्तरगढ़ में करीब आठ माह से फरार आरोपी अमीरसिंह पुत्र अचलसिंह निवासी नेतसी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 16 नंवबर 2024 को महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदु के निर्देशन व हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकटतम सुपरविजन में रामकेश मीणा थानाधिकारी मय टीम ने नोखा पुलिस थाने में दर्ज एनडीपीएस के प्रकरण वांछित आरोपी ओमप्रकाश पुत्र बालुराम जाति बिश्नोसई उम्र 40 साल निवासी रोडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।


