
महारानी किशोरी देवी गल्र्स स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा निति पर कार्यशाला आयोजित







खुलासा न्यूज बीकानेर। महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल बीकानेर में सीबीपी के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का निर्देशन नरेंद्र कुमार वरिष्ठ अध्यापक (भौतिक विज्ञान) बिट्स पिलानी एवं डॉक्टर श्रेया थानवी प्राचार्या माहेश्वरी पब्लिक स्कूल बीकानेर ने किया। सर्वप्रथम एनईपी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एचपीसी, सफल, ई विद्या, आईसीटी, डीटीआई के महत्व को समझाया गया। नरेंद्र कुमार ने रुब्रिक्स और लर्निंग के महत्व को समझाया। विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कैसे लागू किया जाए, विषय पर विचार विमर्श किया। श्रेया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यालय और शिक्षकों की भूमिका विषय पर जानकारी दी।
सीखने की प्रक्रिया के नए तरीकों, सीखने के प्रतिफल, शिक्षण प्रक्रिया में लचीलापन, अनुभव द्वारा सीखना आदि प्रक्रियाओं पर बल दिया, साथ ही शिक्षा सबका अधिकार हो सब के लिए सुलभ हो, शिक्षा के लिए उचित वातावरण का निर्माण हो, सभी को सीखने के समान अवसर प्रदान किया जाए, सीखने की प्रक्रिया में सब की सहभागिता हो तकनीक का प्रयोग, विद्यार्थियों को उनकी क्षमता अनुसार शिक्षित किया जाए। विविध विषयों में सहसंबंध आदि बिंदुओं चर्चा करते हुए उनको व्यवहार में पाठ्यक्रम का अंग बनाने से संबंधित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे- रोल प्ले, चार्ट मेकिंग, प्रश्नोत्तरी आदि अंत में प्राचार्या पेपीनो ग्रोवर ने धन्यवाद ज्ञापित कर दोनों प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।


