शहर के आस पास के ढाबों पर नशे के तस्करों ने बनाया अपना ठिकाने

शहर के आस पास के ढाबों पर नशे के तस्करों ने बनाया अपना ठिकाने

शहर के आस पास के ढाबों पर नशे के तस्करों ने बनाया अपना ठिकाने
बीकानेर (नसं)। जिले में नशा माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिये चल रहे अभियान में अब नेशनल और स्टेट हाईवे पर चलने वालेढ़ाबे पुलिस की रडार में है। दरअसल, पुलिस को पुता तौरपर जानकारी मिल चुकी है कि जिले में हाईवे ढ़ाबों कानेटवर्क नशा तस्करों से जुड़ा हुआ है। ज्यादाार तस्कर औरसप्लायर हाईवे के ढ़ाबों पर ही नशे की डील करते है।जानकारी में रहे कि जिले से गुजरने वाले जयपुर-जोधपुर,जयपुर-बीकानेर, बीकानेर-जैसलमेर, बीकानेर-नोखा समेत गजनेर हाईवे पर ढाबों की भरमार है। इन ढाबों की जांच भीनहीं होती है। जिसके चलते ना तो पुलिस और ना ही प्रशासनके पास इन ढाबों पर या कारगुजारियां होती है। ढाबों परनशा तस्करी और सप्लाई के कई मामले भी सामने आ चुकेहै। कई जगह तो सरेआम शराब परोसी जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |