Gold Silver

खड़े ट्रक में पीछे से टकराई बस,एक दर्जन यात्री घायल

खड़े ट्रक में पीछे से टकराई बस,एक दर्जन यात्री घायल
खुलासा न्यूज़। खड़े ट्रक में पीछे से आ रही बस के भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के गोलूवाला के कैचिंया के पास की है। जहां पर आज सुबह घना कोहरा होने के चलते हादसा हो गया। कैचिंया के पास खड़े ट्रक में पीछे से आ रही लोक परिवहन की बस टकरा गयी। इस हादसे में बस में मौजूद करीब 15-17 यात्री घायल हो गए। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से श्रीगंगानगर जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलते ही कैचिंया पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से किनारे किया गया। हादसे में बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी।

Join Whatsapp 26