
तेज रफ्तार ट्रक ने गायों को मारी टक्कर, दो गायों की मौत






तेज रफ्तार ट्रक ने गायों को मारी टक्कर, दो गायों की मौत
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर अर्जुनसर मेंकस्बे मुख्य बस स्टैंड पर तेज रफ्तार से आ रहे एकट्रक ने दो गायों को टक्कर मार दी जिससे दोनों कीमौत हो गई। अर्जुनसर निवासी सामाजिक कार्यकर्तासामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण ओझा ने बतायाकि बुधवार शाम को करीब 7:30 बजे सूरतगढ़ कीतरफ से आ रहे एक डंपर ट्रक जिसमें ईंटें भरी हुई थीजो तेज गति से व लापरवाही पूर्ण चलाते हुए आ रहाथा। ट्रक ने बस स्टैंड के पास सडक़ के किनारे खड़ीदो गायों को टक्कर मार दी जिससे गायों की मौके परही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि गायों केचिथड़े उड़ गए और शरीर के मांस के टुकड़े पूरीसडक़ पर फैल गए। सूचना पर पुलिस मौके परपहुंची। पीछा करने पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कियागया वह दारू के नशे में धुत था। पुलिस ने पूछताछकरने पर चालक ने अपना नाम गिरधारी पुरी निवासीशेखसर तहसील लूणकरणसर बताया।


