
अज्ञात वाहनों की टक्कर से दो लोगों की मौत, मुकदमें दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अज्ञात वाहनों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं जामसर थाना क्षेत्र में की है। जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में जामसर पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाये गए है। गोपेश्वर बस्ती निवासी महेंद्र सुथार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि नौ नवंबर को एनएच-62 जगदेववाला के पास उसका भाई स्कूटी लेकर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं, भैरूजी की गली निवासी संजय रावत ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई की टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई। अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


