उपचुनाव के चल रही वोटिंग के बीच चौकाने वाली खबर आई सामने, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने मारी थप्पड़

उपचुनाव के चल रही वोटिंग के बीच चौकाने वाली खबर आई सामने, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने मारी थप्पड़

जयपुर। राजस्थान में उपचुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया के बीच नरेश मीना ने बुधवार को मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। इसे लेकर आरएएस एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। आरएएस अधिकारियों नें सचिवालय में एकत्रित होकर सीएस पंत और एसीएस होम आनंद कुमार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही नरेश मीना की तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी की है। हार गए तो मूंछें और बाल मुंडवा लूंगाज्, ये क्या बोल गए मंत्री गजेन्द्र खींवसर? देखें वायरल ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र

उधर, स्ष्ठरू को थप्पड़ जडऩे के बाद नरेश मीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे है कि मैं चार घंटे से समरावता गांव में बैठा हूं। सुबह 7 बजे से गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है। गांव से उनियारा उपखंड 15 किलोमीटर पड़ता है। इनको उनियारा से हटाकर देवली उपखंड में जोड़ दिया जो यहां से 95 किलोमीटर दूर है। आम आदमी को रोज सरकारी काम पड़ता है। 95 किलोमीटर आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। इनका काम नहीं होता है, इसलिए ये लोग कलेक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे।
हमने एसडीएम को जबाव दिया है- नरेश मीना
आगे नरेश मीना ने कहा कि इसके बाद एसडीएम ने गांव के ही कुछ जानकार तीन लोगों को उठाकर वोट डलवा दिया। इनसे जबरदस्ती वोट डलवाया तो जनता में आक्रोश हुआ। जब किसी ने हमारी नहीं सुनी तो इस मार्ग के अलावा हमें कुछ दिखा नहीं। जिसके दम पर हमने एसडीएम को हमारा जवाब दिया है। झुंझुनूं से भी हलके तनाव की एक खबर आई है। यहां पोलिंग बूथ पर प्रत्याशी गुढ़ा के समर्थक और दूसरे प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के बीच झगड़ा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत करवाया।
राजस्थान में सात सीटों पर उप चुनाव के दौरान वोटिंग हो रही हैं। इन सीटों में खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, रामगढ़, सलूमबर और चौरासी सीट शामिल है। दोपहर दो बजे तक सबसे ज्यादा 45.40 प्रतिशत मतदान रामगढ़ में हुआ है।
खींवसर में 42.74, चौरासी में 40.95, सलूमबर में 40.03, देवली-उनियारा में 37.78, झुंझुनूं में 35.71 और दौसा में सबसे कम 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |