संपत्ति हड़पने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन पर आरोप, मामला दर्ज

संपत्ति हड़पने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन पर आरोप, मामला दर्ज

संपत्ति हड़पने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन पर आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। सदर थाने में पवनपुरी निवासी 66 वर्षीय प्रीतमसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत ने झूठे प्रमाण पत्र बनवा कर उसके साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दो महिलाओं सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने माडपुरा,खींवसर निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र हरिराम सुथार, नोखा में गिरदावर पद पर सेवारत सुमन, ज्योत्सना कुमावत के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर उसकी संपत्ति हड़पने के लिए षड्यंत्र रचा जिसमें आरोपी का पुत्र साबित होने के लिए आधार कार्ड, मूलनिवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, ड्राईविंग लाइसेंस बनवाकर फर्जी दस्तावेज बनवाए और सही के रूप में इस्तेमाल कर अपने लाभ में लेते हुए न्यायालय में दावा पेश किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई महेंद्रसिंह को दी गई है।
गंगाशहर थाने में रानी बाजार रीको एरिया निवासी 50 वर्षीय नाजमा बानो पत्नी समीर खान ने कायम नगर निवासी हमीद अली पुत्र हुसैन खान, उसकी पत्नी जुबेदा खान के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 8 नवंबर को सुबह 9 बजे आरोपी हाथ में हथोड़े, लोहे की रॉड लेकर उसके घर पर नाजायज कब्जा करने व चोरी की नियत से मुख्य गेट पर लगे ताले को तोडक़र घुसे। आरोपियों ने कमरों के दरवाजों के ताले तोड़े और कब्जा करने की नियत से प्रवेश किया। घर से सोने की चैन, दो लाख दस हजार रूपए व सोनी कंपनी की एलईडी टीवी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामफुल मीणा को दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |