श्री गोपाल गौशाला के पशुचारे भण्डारण में लगी आग, आगजनी के करीब चार लाख का पशुचारा जलकर राख

श्री गोपाल गौशाला के पशुचारे भण्डारण में लगी आग, आगजनी के करीब चार लाख का पशुचारा जलकर राख

श्री गोपाल गौशाला के पशुचारे भण्डारण में लगी आग, आगजनी के करीब चार लाख का पशुचारा जलकर राख
महेश देरासरी
बीकानेर/महाजन। कस्बे में श्री गोपाल गोशाला के पशुचारा गोदाम में अचानक आग लगने से करीब आठ सौ क्विंटल पशु चारा जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है।
श्री गोपाल गौशाला के निरंजन सोनी ने बताया सोमवार सायं को करीब पांच बजे अचानक पशुचारे गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फेल गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण भागकर कर मौके पर पहुंचे। वहीं गोशाला के जगदीश बिहाणी,संजय राठी, विकास ओझा सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। मिट्टी व पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर नायब तहसीलदार सुंदरलाल गोदारा व थानाधिकारी कश्यपसिंह मौके पर पहुंच गए। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा करीब आठ सौ क्विंटल पशुचारा आग की भेंट चढ़ गया। जिसकी कीमत चार लाख बताई जा रही है।फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सोनी ने बताया कि पशु चार गोदाम में मूंगफली का पशुचारा,पराली, तूड़ी का पशुचारा भरा हुआ था। कार्यकर्ताओं की मेहनत से समय से आग पर काबू पाया गया अन्यथा गौशाला को बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो सकता था।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |