
टोल वसूलने के लिए मनमाने तरीके से सडक़ पर लगाया अवरोधक, अधिकारियों ने लगाई फटकार, तुरंत आवगमन सुचारु किया
















टोल वसूलने के लिए मनमाने तरीके से सडक़ पर लगाया अवरोधक, अधिकारियों ने लगाई फटकार, तुरंत आवगमन सुचारु किया
बीकानेर। भारतमाला सडक़ पर महाजन थाना क्षेत्र के जैतपुर के पास टोल कंपनी की ओर से दोनों तरफ टोल वसूलने के लिए मनमाने तरीके से सडक़ पर लगाया अवरोधक अधिकारियों की फटकार के बाद आखिरकार सोमवार को हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया गया।
गौरतलब है कि भारतमाला सडक़ पर जैतपुर के पास रविवार सुबह घने कोहरे व टोल प्लाजा की मनमानी के कारण एक जगह चार वाहन भिड़ गए। हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई थी। पास ही सडक़ की दूसरी साइड में दो ट्रक टकराने से दो व्यक्ति घायल हो गए थे। एक साथ कई वाहन टकराने से मची अफरा तफरी में आक्रोशित लोगों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी कर दी थी। जैतपुर के पास अरजनसर से पल्लू जाने वाले मेगा हाइवे के ऊपर भारतमाला सडक़ का पुल बना है। इसके दोनों तरफ टोल प्लाजा स्थित है। टोल प्लाजा कंपनी ने दोनों प्लाजा पर टोल वसूलने के लिए पुल के दोनों तरफ मनमानी करते हुए सडक़ पर मिट्टी व पत्थर डाल कर सडक़ को अवरुद्ध कर रखा है। घने कोहरे के कारण बीकानेर की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक को मिट्टी व पत्थर दिखाई नहीं दिए। अचानक मिट्टी में ट्रक धंस जाने के कारण चालक ने वाहन को पीछे किया तो पीछे से आ रही नरमा से भरी पिकअप ट्रक के पीछे जा घुसी। पिकअप चालक व उसका साथी नीचे उतरकर वाहन का नुकसान देख रहे थे, तभी बीकानेर की तरफ से आया एक टैंकर पिकअप में जा घुसा। जिससे पिकअप के आगे खड़े पिकअप चालक की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन चालकों की मदद से पिकअप चालक के शव को क्षतिग्रस्त वाहनों के बीच से निकालकर सडक़ पर रखवाया। तभी पीछे से आया एक अन्य ट्रक टैंकर से जा टकराया, जिससे पिकअप मृत चालक के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद मौके पर उपस्थित वाहन चालक व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने एनएचएआई व टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। बाद में महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने समझाइश करते हुए मामला शांत करवाया। टोल कंपनी की और से मनमाने तरीके से दोनों तरफ टोल वसूलने के लिए पुल के दोनों तरफ मिट्टी व पत्थर आदि लगाकर सडक़ रोक देने से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था। सोमवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतमाला सडक़ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल चौधरी मौके पर पहुंचे। चौधरी ने टोल कंपनी के अधिकारियों को महज टोल वसूलने के लिए वाहन चालकों व यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने पर लताड़ लगाई। उन्होंने सडक़ पर पुल के दोनों तरफ मिट्टी व पत्थर आदि हटवाकर आवागमन सुचारू करने के निर्देश दिए। महाजन थाना प्रभारी ने बताया कि टोल कंपनी ने अवरोध हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया।


