श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर धरना जारी, आंदोलन को तेज करने का लिया निर्णय

श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर धरना जारी, आंदोलन को तेज करने का लिया निर्णय

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ ट्रामा सेन्टर की मांग को लेकर धरना जारी रहा। हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य दो तल्ला में होना था ।विगत ड्राइंग (नक्शा) के मुताबिक लगभग 1.12 लाख वर्कफुट यानी (दो बीघा )ज़मीन पर ही निर्माण कार्य होना है । और लगभग पांच बिधा जमीन अन्य उपयोग में लाया जा सकता है जिसमें पार्किंग व अन्य व्यवस्था की जा सकती है। प्रशासन व भामाशाह के बीच में चल रही आपसी खींचातानी के चलते हो रही देरी को मिटा कर समझौता पत्र तैयार करना था, जबकि आज तक प्रशासन के निष्क्रिय के चलते ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य में हो रही देरी कारण आज ट्रोमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि संघर्ष तेज करने के लिए आगामी सोमवार को आम नागरिकों की एक मीटिंग बुलाकर आंदोलन को तेज करने के लिए रणनिती बनाईं जायेगी। जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री को लगातार ज्ञापन दिया जा रहे है। धरने पर उपस्थित गिरधारी लाल महिया हरिप्रसाद सिखवाल आशीष जाड़ीवाल चुन्नीलाल टाडा भंवर लाल राजेंद्र स्वामी लक्ष्मी नारायण ग्वाला प्रकाश गांधी बगुराम जाखड़ प्रकाश गांधी ताहिर काजी रोहतास मनोज सोमानी जावेद बेहलिम मदनलाल प्रजापत तोलाराम भुवाल डूंगर राम महिया लक्ष्मणजाखड़ परमेश्वर श्याम सरस्वत लालचंद गुर्जर शौकीन काजी तिलोक राम मेघवाल गायत्री मेघवाल भोलाराम राजेंद्र कुमार परिहार गोपालराम जाखड़ अबू तंवर पवन सुत स्वामी शिवकुमार सोनी लक्ष्मण जाखड़एवं अन्य जन उपस्थित रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |