Gold Silver

समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम

समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम

बीकानेर। सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम की पांचवी कड़ी का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा की हमारे समय की युवा कविता नए बिब प्रस्तुत करती नजर आती है। वर्तमान समय में लिखी जा रही राजस्थानी कविता उच्च मुकाम पर है। जोशी ने कहा कि तीनों युवा कवियों की राजस्थानी कविताओं में विभिन्न रंगों के साथ प्रेम, सद्भावना मौजूद है। मुय अतिथि कवयित्री डॉ. रेणुका व्यास ने कहा कि कविता आत्म की अभिव्यक्ति है। कविता शब्दों के माध्यम से हमारी पीडा और हमारे आनंद का प्रकटन है। कार्यक्रम में गीतकार मीनाक्षी स्वर्णकार, आनंद कुमार पुरोहित, मनोज रतन व्यास ने प्रस्तुति दी। डॉ. अजय जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

Join Whatsapp 26