Gold Silver

युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मांगे रुपए, नहीं देने पर अश्लील वीडियो बनाने की धमकी दे रहा आरोपी

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। चूरू में एक युवती की किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अब युवती से दस हजार रुपए की मांग की जा ररी है। अपने भाई के साथ कोतवाली थाने पहुंची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो लगाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली है। अब उसके द्वारा फोटो हटाने के एवज में दस हजार रुपए की मांग की जा रही है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऑडियो कॉल कर ना केवल रुपए की मांग की जा रही है, बल्कि उसे धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उसने रुपए नहीं दिए तो उसकी फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर डाली जाएगी। आरोपी उसे ऑडियो कॉल कर गलत बातें भी कर रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26