
निगम और जलदाय विभाग ने लिये 15 नमूने





बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार नगर निगम और जलदाय विभाग का पेयजल नमूने लेने का अभियान रविवार को भी जारी रहा। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि रविवार को निगम और जलदाय विभाग की संयुक्त टीम ने जय नारायण व्यास कॉलोनी और शिवबाड़ी क्षेत्र में विभिन्न घरों से पेयजल के 15 नमूने लिए। इस दौरान आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया वहीं पेयजल गुणवत्ता की जानकारी ली गई। उल्लखेनीय है कि सात दिवसीय अभियान शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। इस दौरान प्रतिदिन औसत 15 नमूने लिए जा रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |