[t4b-ticker]

भेड़ों को ठूंसकर ले जा रही पिकअप को किया जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध रूप से बिना परमिट के भेड़ों को पिकअप में ठूंसकर भर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शेरूणा थाने में बिग्गास बास निवासी आकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना रथखाना भवन के सामने सेरूणा में नौ नवंबर की है। जहां अवैध रूप से पिकअप गाड़ी में भरकर भेड़ों को ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने रुकवा लिया। गाड़ी में एक साथ 32 भेड़ें मिली। पुलिस के अनुसार भेड़ों को अस्थाई रूप से सुपुर्दगी कर हिदायत दी गई है कि तलब फरमाने पेश होवे। पुलिस ने सबूत के तौर पर गाड़ी को जब्त कर लिया है।

Join Whatsapp