एक थाना में चार सड़क हादसे, एक की मौत

एक थाना में चार सड़क हादसे, एक की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। सर्दी की दस्तक के साथ ही सीजन के पहले घने कोहरे में रविवार को महाजन थाना क्षेत्र में एक ही दिन में चार सड़क दुर्घटनाएं हुई। इन हादसों में एक की मौत हो गई। महाजन पुलिस के अनुसार रविवार सुबह घने कोहरे में भारत माला सड़क मार्ग जैतपुर टोल प्लाजा के पास आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी अंदर जा घुसी और उसके पीछे आ रहे एक तेल के टैंकर भी उसके अंदर जा घुसा। एक ही स्थान पर तीन वाहनों की दुर्घटना हो गई। जिसमें पिकअप चालक को हल्की चोटें आई। वहीं उसके साथ चालक के ही भाई मोतीराम पुत्र उदयराम निवासी राजासर उर्फ करणी सर तहसील लूणकरणसर की गंभीर चोटे आई और एक की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

दुर्घटना देखकर सड़क मार्ग पर चलने वाले अन्य वाहनों ने भी रोक कर आवागमन सही करवाने में सहयोग किया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जैतपुर से हनुमानगढ़ जाने वाले मार्ग पर मिट्टी डालकर बंद कर देने की वजह से टोल प्लाजा संचालकों से ट्रक चालकों का विवाद हो गया। इस दौरान हाथापाई तक की नौबत भी आ गई थी। पुलिस की बीच बचाव में विवाद को निपटाया गया।

पिकअप चालक रामकुमार पुत्र उदयराम ने आगे चल रहे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

वहीं भारतमाला सड़क मार्ग पर जैतपुर से हनुमानगढ़ की तरफ दो ट्रक में दुर्घटना हो गई। आगे चल रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे ट्रक उसके अंदर जा घुसा। जिसमें ट्रक में सवार पूरा राम पुत्र रेखाराम निवासी मुंडवा नागौर ,गिरधारी पुत्र छोटू राम सतेरण नागौर घायल हो गए। जिसका प्राथमिक उपचार महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बीकानेर रैफर किया गया।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर महाजन से अरजनसर की तरफ 7 किलोमीटर पर आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दिया। अधिक कोहरा होने के कारण पीछे से आ रही कार के चालक को भी दिखाई नहीं दी और हादसा हो गया। उसके पीछे-पीछे एक और कार अंदर जा घुसी। इस दुर्घटना में हालांकि किसी के घायल होने जैसी स्थिति नहीं हुई।

चौथी दुर्घटना समीपवर्ती गांव सुई से महाजन की तरह आगे चल रहे ऊंट गाड़े में पीछे से आ रही बोलेरो आ भिड़ी। हालांकि इस दुर्घटना में भी किसी को कोई गंभीर चोट नही आई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |