Gold Silver

भादाणी समाज में भामाशाहों की कमी नहीं, भामाशाहों से ही समाज का विकास होगा:भादाणी

भादाणी समाज में भामाशाहों की कमी नहीं, भामाशाहों से ही समाज का विकास होगा:भादाणी
बीकानेर। कहते है काम करने की ललक व हौसला हो तो कोई काम कठिन नहीं होता है और देने की मंशा हो तो दिल खोलकर देना चाहिए ऐसी ही भावना को लेकर सिंगियों के चौक मे रहने वाले वैद्य गिरधर भादाणी के मन में आया कि कुछ समाज में ऐसा काम किया जाये जिससे आने वाली पीढ़ी को कुछ समझ आये। उन्होंने इसी सच्ची भावना को लेकर श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी को बुलाया और कहा कि गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी तलाई में एक कमरा बनाने की इच्छा है जिससे की आने जाने वाले बैठ जाये। अध्यक्ष ने कहा आवश्यकता है अगर आप ये काम करते हो तो समाज के लिए बड़ी बात है इस वैद्य गिरधर भादाणी ने अपने परिवार के सामने ही एक कमरा बनाने की घोषण कर दी। इस तरह से समाज को एक धरोवर मिल गई और कमरा बन कर तैयार हो गया।रविवार को वैद्य गिरधर भादाणी द्वारा बनाये गये नवनिर्माण कमरे का उद्वघाटन पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा के कर कमलों से फीता काटकर किया गया। फीता काटने के बाद तुरंत वैद्य गिरधर भादाणी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर व संरक्षक नेमीचंद भादाणी, भैरुरतन भादाणी, विष्णु भादाणी, शांतिलाल, पंडित शंकर लाल व तरुण भादाणी गणमान्य जनों के उपस्थित में समाज को सुपुर्द कर दी। अगर इस तरह के भामाशाहों का सहयोग समाज को रहा तो समाज में विकास की कोई की नहीं आयेगी। समाज में भामाशाहों की कमी नहीं है हमें आशा है ऐसे भामाशाहों और आगे आयेंगे और समाज के विकास में अपना सहयोग करेंगे।

Join Whatsapp 26