
बीकानेर में इस जगह बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया, सीओ की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास






बीकानेर में इस जगह बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया, सीओ की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में पुलिस को काले-शीशे लगी गाड़ी ने काफी मशक्कत कराई। पुलिस ने करीब पांच-सात किलोमीटर पीछा कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। नहीं रोकने पर पुलिस ने कार के टायर पर फायर किए। इसके बावजूद रात में अंधेरे का फायदा उठाकर कार सवार बदमाश भाग निकले। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया शुक्रवार देर रात को वह गश्त पर थे। वृंदावन कॉलोनी गेट के सामने रात करीब एक बजे एक कार खड़ी थी, जिसके काले शीशे लगे हुए थे। सीओ वहां पहुंचे तो वह गाड़ी लेकर रवाना हो गए। पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन, चालक कार को तेज गति से भगा लिया। जयपुर बाइपास, श्रीगंगानगर बाइपास से पेमासर की तरफ चले गए और वहां से तिलकनगर की तरफ गाड़ी भगा ली।
सीओ के गनमैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
सीओ संत के गनमैन राजेश कुमार जाट की रिपोर्ट पर रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ निवासी दिनेश बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीओ संत ने बताया कि आरोपियों ने लापरवाही व तेजगति से कार को दौड़ाया। काले शीशे वाली गाड़ी की चेकिंग के लिए रुकवाने का प्रयास किया लेकिन वे भगा ले गए।
सीओ की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास
कार चालक ने पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने करीब पांच-सात किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद सीओ श्रवणदास संत ने गाड़ी को रुकवाने के लिए कार के टायर में गोली मारी। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी। बाद में कार दूर रोही में छोड़कर भाग गए। पुलिस टीम वहां पहुंची तब कार मिली लेकिन उसमें सवार दोनों युवक नहीं थे। कार की तलाशी में कागजात मिले। गाड़ी के नंबर, कागजात के आधार पर गाड़ी मालिक के बारे में पता चला।


