
राजस्थान में भगवा रंग से रंगे जाएंगे कॉलेज, पहले चरण में डूंगर कॉलेज सहित 20 कॉलेजों से होगी शुरुआत






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान सरकार प्रदेश के स्टूडेंट्स को मिलने वाली साइकिल के बाद अब कॉलेजों को भगवा रंग से रंगने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में प्रदेश के हर संभाग में दो कॉलेज के फ्रंट गेट और हॉल को भगवा (ऑरेंज) रंग से रंगा जाएगा। जिसमें बीकानेर जिले का श्रीडूूंगर महाविद्यालय भी शामिल है। इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों को जिलेवार रिनोवेशन का काम होगा। इसकी शुरुआत प्रदेश के 20 सरकारी कॉलेज से की जा चुकी है।
कॉलेज शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार प्रदेश के कॉलेज उच्च शिक्षा के प्रमुख केन्द्र हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज का शैक्षिक वातावरण और परिदृश्य ऐसा हो कि कॉलेज में प्रवेश करते ही सकारात्मकता महसूस हो। इसके साथ ही समाज में उच्च शिक्षा विभाग और कॉलेज के प्रति एक अच्छा संदेश जाए। इसके साथ ही प्रदेश के कॉलेजों में सकारात्मक, स्वच्छ, स्वस्थ और शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए कॉलेजों का रिनोवेशन किया जाएगा।


