
डोटासरा बोले- बेनीवाल बहन-बेटियों को गाली देते हैं, यह बर्दाश्त नहीं






खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल बहन-बेटियों को गाली देते हैं। यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। बेनीवाल आपको कहते हैं, संघर्ष कर रहा हूं आपके लिए। पहले संघर्ष किया होगा। इस उप चुनाव में बेनीवाल अपने परिवार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। खींवसर की जनता के लिए संघर्ष नहीं कर रहे हैं। बेनीवाल के साथ हमने गठबंधन नहीं तोड़ा, बेनीवाल ने खुद गठबंधन तोड़ा। डोटासरा शनिवार को खींवसर में चुनावी सभा में बोल रहे थे। डोटासरा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल, आप दूसरी बार के सांसद हैं। आप हमसे ज्यादा बार एमएलए भी बने हैं। आप बीजेपी से समझौता करके भी बने हैं, निर्दलीय भी बने हैं। हमारे सहयोग से आप एमपी बने हैं। आप अपनी भाषा को मर्यादित रखें। हमारे किसी कार्यकर्ता, नेता के लिए अपनी छोटी राजनीतिक स्वार्थ के लिए कम से कम ओछी भाषा मत बोलिए। आप बेशक कांग्रेस-बीजेपी को गाली दीजिए। यह धमकाने वाली भाषा मेहरबानी करके नहीं रखें। खींवसर का भी भला होगा। प्रदेश में अच्छा मैसेज जाएगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बेनीवाल अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, ज्योति मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, दिव्या मदेरणा सहित सब नेताओं को बुरा बता रहे। अरे कोई तो भला होगा। मैं यह कह दूं कि मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं। मेरी वजह से 11 सीट आई तो गलत होगा। यह जनता के आशीर्वाद से जीते। भाषा में संयम रखना चाहिए।
दिव्या मदेरणा के खिलाफ बेनीवाल ने अनर्गल बातें कीं
डोटासरा ने कहा कि गाली देकर चंद मिनट के लिए ताली बजवा सकते हो। चंद मिनट के लिए वाहवाही बटोर सकते हो, लेकिन यह संस्कार और संस्कृति नहीं है। मुझे बहुत अफसोस हुआ जब वह दिव्या मदेरणा के लिए क्या-क्या अनर्गल बातें कह रहे थे। कुछ युवा लोग तालियां बजा रहे थे । मुझे खुद से शर्म आ गई। मैं जमीन में देखने लग गया कि ऐसी भाषा का प्रयोग एक सम्मानित सांसद को नहीं करना चाहिए। मैं आपसे अपील करना चाहता हूं, आप अपनी पार्टी से जिसे क खड़ा करना हो खड़ा कीजिए। हमारे किसी नेता और कार्यकर्ता के खिलाफ गलत भाषा बर्दाश्त नहीं करेंगे।


