Gold Silver

औरतें दुकानों से ले गई ट्रकों के रिम व ट्यूब चोरी कर

औरतें दुकानों से ले गई ट्रकों के रिम व ट्यूब चोरी कर
बीकानेर । गजनेर थाना इलाके में पिकअप में औरतों के आने और दुकान से ट्रकों की रिम व ट्रक ट्यूब चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खारी चारनान निवासी घनश्याम पुत्र बनाराम कुम्हार ने पिकअप चालक भोजासर निवासी बुधराम सांसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि टेचरी फांटे पर उसकी टायर पंचर निकालने की दुकान है। एक दिन पिकअप चालक बुधराम व पांच-छह औरतें पिकअप लेकर उसकी दुकान पर आए। आरोपी दुकान से ट्रकों की दो रिम, ट्रक ट्यूब चुरा ले गए। इसी दिन आरोपी भादू भाई होटल के पास कोटड़ा निवासी महेन्द्र आचार्य की टायर पंचर की दुकान से नौ ट्रकों की रिम, एक लोहे का ड्रम, 20 ट्रक ट्यूब चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26