Gold Silver

बीकानेर पुलिस ने घर पर दबिश देकर पकड़ा अवैध नशा, मामला दर्ज

बीकानेर पुलिस ने घर पर दबिश देकर पकड़ा अवैध नशा, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। घर पर दबिश देकर नयाशहर पुलिस ने अवैध नशा जब्त किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार जम्भेश्वर नगर , जीवणनाथजी की बगीची के पास स्थित महेन्द्र बिश्नोई पुत्र बनवारीलाल डेलु बिश्नोई के घर से अवैधक मादक पदार्थ डोडा पोस्त 700 ग्राम, अफीम 16 ग्राम व एमडी 4.40 ग्राम जब्त की गई है। ऐसे में महेन्द्र बिश्नोई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच कोटगेट थाने के एसआई गौरव बोहरा करेंगे।

 

Join Whatsapp 26