
बीकानेर : दारू के शौकीनों के लिए बुरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। लॉकडाउन के बाद राजस्थान में शराब की कीमत दस प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी। कोरोना संकट में राजस्व की किल्लत से जूझ रही सरकार ने बुधवार को शराब पर अतिरिक्त आबकारी शुल्क में बढ़ोतरी कर दी। विदेशी मदिरा और बीयर दोनों में ही दस—दस प्रतिशत शुल्क बढ़ाया गया है। इसके अलावा देसी मदिरा पर भी प्रति बल्क लीटर बीस रुपए का शुल्क लगाया गया है। सरकार ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार विदेशी मदिरा में 900 रुपए से कम कीमत वाली बोतल पर अतिरिक्त आबकारी शुल्क 35 प्रतिशत कर दिया, जो पहले 25 प्रतिशत वसूला जाता था। 900 रुपए से अधिक कीमत वाली बोतल पर शुल्क 35 से बढ़ा कर 45 प्रतिशत किया गया है। ऐसे ही बीयर पर भी यह शुल्क 10 प्रतिशत बढ़ा कर 45 प्रतिशत कर दिया गया है। शराब पर अतिरिक्त आबकारी शुल्क से ठेकेदारों में नाराजगी है। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक ठेकेदार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने के अधिक समय से दुकानें बंद पड़ी हुई है। लॉकडाउन के खुलने के बाद भी शराब दुकान खोलने की अनुमति मिलने की संभावना कम है। ऐसे में शुल्क वृद्धि से अतिरिक्त भार बढ़ेगा।


