
चोरी के मामले में नामजद के खिलाफ मामला दर्ज







चोरी के मामले में नामजद के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक घर में घुसकर 6 जनों ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले संजय बांठिया पुत्र शांतिलाल बांठिया जाति बांठिया रामदेव मंदिर के पीछे सिंधी सोनियान गली तेलीवाड़ा ने पुलिस को बताया कि किशोर, कन्हैया, सूरज, सुरेश, प्रिंस व आमीन ने मेरे घर पर घुसकर सोने के जेवर व नगद पैसे चुराकर ले गये। पुलिस ने संजय बांठिया की रिपोर्ट पर 6 जनों पर मामला दर्ज कर जांच राकेश सउनि को दी गई है।


