
वेटरनरी विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष परिणाम घोषित






विशाल, केशव व गरिमा मेरिट में रहे अव्वल
बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा-2020 का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुनील मेहरचंदानी ने बताया कि बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. अंतिम वर्ष स्नातक परीक्षा-2020 की मेरिट में स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर के विशाल यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया है। मेरिट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के केशव गौड़ व वेटरनरी कॉलेज, नवानियां (उदयपुर) के गरिमा राठौड़ रही है। मेरिट में तीसरा स्थान स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर की प्रियदर्शिका शेखावत ने प्राप्त किया। चौथे स्थान पर अरावली वेटरनरी कॉलेज, सीकर के भवनीत सिंह बाघवा और पांचवें स्थान पर स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर की गजल चावला रही है। परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


