
झाडिय़ों में मिले शव की आधार कार्ड के जरिये हुई पहचान







झाडिय़ों में मिले शव की आधार कार्ड के जरिये हुई पहचान
बीकानेर। अनूपगढ़ की नई धान मंडी के पास बुधवार रात करीब आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव झाडिय़ों में मिला। नई धान मंडी के मजदूरों ने झाडिय़ों में पड़ा शव देखा और इसकी सूचना तुरंत अनूपगढ़ पुलिस थाने को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को मजदूरों की मदद से अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने शव का परीक्षण करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान उसके आधार कार्ड से की गई, जो उसकी जेब से मिला था। आधार कार्ड पर नाम प्रवीण कुमार, निवासी गांव 15 ए, लिखा हुआ था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शाम को झाडिय़ों के पास कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी। जब मंडी के मजदूरों ने झाडिय़ों की तरफ जाकर देखा, तो वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शव की तलाश करने पर उसकी जेब से कुछ पैसे और आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र मुंसीराम, निवासी चक 15 ए, तहसील अनूपगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


