नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस का एक्शन, पांच जगह छपेमारी कर स्मैक,एमडी,डोडा किए जब्त,देखे खबर

नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस का एक्शन, पांच जगह छपेमारी कर स्मैक,एमडी,डोडा किए जब्त,देखे खबर

नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस का एक्शन, पांच जगह छपेमारी कर स्मैक,एमडी,डोडा किए जब्त,देखे खबर

बीकानेर। बढ़ता नशा आमजन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इस नशे के कारण न केवल युवा बर्बाद हो रहे है, बल्कि शहर से लेकर गांव तक में अपराध भी तेजी से बढऩे लगा है।
बीते दिनों से नशे के खिलाफ आमजन के खड़े होने से पुलिस भी एक्शन मोड़ मे आ गयी है। बुधवार को बीकानेर पुलिस ने जिलेभर में दबिश देकर नशीले पदार्थ पकड़ा है। इसी कड़ी में सदर,जेएनवीसी,नोखा,गंगाशहर सहित अनेक क्षेत्रों में कार्रवाई की गयी।

सदर पुलिस ने भुट्टों के बास में दबिश दी। हथियारबंद जवानों के साथ पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र में कई घरों की सघन तलाशी ली। इस दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध घरों में बेडरूम से लेकर किचन तक तलाशी ली।

पुलिस टीमों ने सदर क्षेत्र से एक स्कोर्पियो व दो बाइक जब्त की। इसके अलावा नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी के नतृत्व में पुलिस टीम ने जम्भेश्वर नगर में दबिश देकर 700 ग्राम डोडा, चार ग्राम एमडी व 16 ग्राम स्मैक बरामद की है। नोखा पुलिस ने 35 ग्राम एमडी पकड़ी। जेएनवीसी एसएचओ सुरेन्द्र पचार की टीम ने एक व्यक्ति को लग्जरी कार के साथ पकड़ा। कार की तलाशी में 12 ग्राम स्मैक मिली। गंगाशहर एसएचओ समरवीर सिंह की टीम ने एक व्यक्ति को एक किलो 300 ग्राम डोडा के साथ पकड़ा है। बता दे कि बीकानेर में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। जिसको लेकर बीते दिनों शहर के कई स्थानों पर पुलिस टीम ने दबिश दी थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |