Gold Silver

नशे के खिलाफ शहर के एक युवा नेता ने उठाई आवाज, धीरे-धीरे जुडऩे लगे लोग, अब पुलिस भी हुई सक्रिय

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में बढ़ता नशा आमजन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इस नशे के कारण न केवल युवा बर्बाद हो रहे है, बल्कि शहर में अपराध भी तेजी से बढऩे लगा है। चोरी, लूट, डकैती, चोरी और छीना-झपट्टी तो आम हो गई। शांत शहर में बढ़ते अपराध के इस ग्राफ को देख चिंता होना तो स्वभाविक भी है। लेकिन सवाल यह बड़ा है कि इस बढ़ते नशे की प्रवृति को रोका कैसे जाए? अपराध को कैसे रोका जाए? अगर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में बीकानेर अपराध की श्रेणी में टॉप जिलों में शामिल हो जाएगा। शहर की तथा शहर के युवाओं की बर्बाद होते भविष्य को देख भाजपा के युवा भगवान सिंह मेड़तियों ने चिंता जताई। उन्होंने इस नशे को रोकने की थामी और सोशल मीडिया के जरिए ऐलान कर दिया कि नशे के खिलाफ अभियान चलेगा और इस अभियान में शहर की जनता जुड़ेगी। क्योंकि जब तक जनता साथ नहीं आएगी तो एक व्यक्ति की आवाज भी धरातल पर असर नहीं करेगी, यह बात मेड़तिया को पता थी, ऐसे में उन्होंने अपने ही क्षेत्र के युवाओं की एक टोली बनाई। इस टोली ने उन क्षेत्रों में घूमना शुरू किया, जो नशे को लेकर हॉट-स्पॉट बने हुए थे। लगातार जाना शुरू किया तो नशेडिय़ों के भी होश उडऩे लगे। अच्छी बात यह रही कि मेड़तियों द्वारा नशे के खिलाफ बजाए बुगल में शहर के अन्य युवा नेता भी जुडऩे लगे। भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास, देहात अध्यक्ष जसरात सींवर सहित अनेक नेता भी सक्रिय हुए और युवाओं की टोली के साथ नशे के खिलाफ निकल पड़े। उसके बाद एक दिन बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में युवाओं का जोरदार प्रदर्शन होता है, जिसमें पुलिस को चेतावनी दी जाती है कि इस नशे को बीकानेर में रोका जाए, अन्यथा युवाओं को कानून हाथ में लेना पड़ेगा। इस चेतावनी का असर भी अब देखने को मिलने लगा है, जहां पुलिस ने भी युवाओं की तरह अपनी टीमें बनाकर नशे के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमें उन स्थानों पर पहुंच रही है, जहां सबसे अधिक नशा का सेवन होता है या फिर नशे का अवैध कारोबार होता है। युवाओं द्वारा छेड़े गए इस अभियान को लेकर नशेडिय़ों में हड़कंच मचा हुआ है, न जाने कब कहां से युवाओं की टोली आ जाए और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दे, यह डर सताने लगा है। शहर के लिए अच्छी बात यह है कि भाजपा के युवा नेता भगवान सिंह मेड़तिया द्वारा शुरू की मुहिम अब धीरे-धीरे रंग लाने लगी है। यह मानो, अगर यह अभियान निरंतर जारी रहा तो बीकानेर से नशा भी भागते समय नहीं लगाएगा।

Join Whatsapp 26