
सूने खेत से ग्वार व फव्वारे चोरी कर ले जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, घटना प्रयुक्त पिकअप जब्त की, अन्य चोरी भी स्वीकारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सूनसान खेत से ग्वार व फव्वारे चोरी कर ले जाने के मामले महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर एक पिकअप जब्त की है, जिसको आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त की थी। पुलिस के अनुसार चार नवंबर को परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके खेत से 52 सिंचाई के प्रयोजनार्थ रखे हुए फव्वारें व करीब 01 क्टिवंटल ग्वार चोरी कर लिया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश सुरजाराम एचसी द्वारा शुरू की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की की तलाश कर दो आरोपी कालाराम पुत्र घोलूराम जाति बाजीगर उम्र 36 साल निवासी कुरंगावाली पुलिस थाना रोडी तहसील कालावालीं जिला सिरसा हरियाणा व बलविन्द्रा पुत्र जीतराम जाति बाजीगर उम्र 43 साल निवासी कुरंगावाली पुलिस थाना रोडी तहसील कालावालीं जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त की गई एक वाहन पिकअप भी जब्ती की गई है। आरोपियों ने इससे पूर्व थाना ईलाका की एक अन्य चोरी करना भी स्वीकार किया हैं । दोनों आरोपियों से चोरी के सम्बंध में गहनता से पुछताछ की जा रही हैं।


