
जिले में बढ़ रहा चोरी की वारदात का ग्राफ, पुलिस की गश्त पर उठने लगे है सवाल, यहां दिन दहाड़े चोरों ने बोला धावा






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जो आमजन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े ताले तोड़कर मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरों की इस करनामे के चलते पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लग रहे है। आमजन का कहना है कि पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। यही कारण है कि चोर अब दिन दहाड़े लोगों के घरों में घुसने लगे है। चोरी की ऐसी एक वारदात होना सामने आया है। यह वारदात श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिग्गा में बुधवार को हुई। जहां दिन दहाड़े चोरों ने एक घर में घुसकर सोने चांदी के गहनों सहित नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। गांव बिग्गा में भैंरूजी मंदिर के पास स्थित डालूराम मेघवाल के घर में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने दो सोने की गलसरी, एक सोने का हार, दो अंगूठी, सोने की दो रखड़ी, सोने का एक गलपटिया, दो जोड़ी चांदी की पायलें व दो हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए। घर में डालूराम व उनकी पत्नी रहती है तथा पत्नी के पीहर जाने पर सुबह 11 बजे डालूराम घर पर ताला लगाकर बाजार गए थे। दोपहर 1 बजे वे बाजार से लौटे तो ताला टूटा हुआ पाया। पीडि़त घर में घुसा तो हक्का बक्का रह गया। चोरों ने घर में संदूकें व अलमारियां खंगाली व सारा सामान बिखेर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है व मामले की छानबीन कर रही है। वारदात की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए है।


