बीकानेर में डेंगू हुआ बेकाबू, पीबीएम अस्पताल की हालात खराब, एक बेड पर दो मरीजों का हो रहा है इलाज

बीकानेर में डेंगू हुआ बेकाबू, पीबीएम अस्पताल की हालात खराब, एक बेड पर दो मरीजों का हो रहा है इलाज

बीकानेर में डेंगू हुआ बेकाबू, पीबीएम अस्पताल की हालात खराब, एक बेड पर दो मरीजों का हो रहा है इलाज
बीकानेर। बीकानेर में डेंगू बेकाबू हो गया है डंक कमजोर होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यही वजह है कि डेंगू ने दो साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर से संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में हालात यह हो गए हैं कि मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। इस कारण किसी वार्ड में मरीज फर्श पर लेटा नजर आ रहा है, तो कहीं पर एक बेड पर दो रोगियों को भर्ती किया जा रहा है।
अस्पताल प्रशासन ने जिला कलक्टर के आदेश के बाद अतिरिक्त बेड भी लगाए थे, लेकिन अब वे भी कम पडऩे लगे हैं। दीपावली के दो दिन जहां अस्पताल में रोगियों की संया कम हो गई थी। वहीं अब छुट्टी के बाद ओपीडी में वापस भीड़ नजर आने लगी है। भर्ती मरीजों की तादाद बढ़ रही है।
डेंगू से अब तक आठ सौ पीडि़त
डेंगू के डंक से आज हर उम्र का व्यक्ति पीडि़त हो रहा है। चिकित्सकों का भी मानना है कि इस बार डेंगू का असर कमजोर नहीं हो रहा है। जबकि दीपावली पर हल्की सर्दी की आहट होने पर डेंगू का प्रभाव कमजोर होने लगता है। लेकिन इस बार तापमान नहीं गिरने से डेंगू पीडि़त बढ़ते जा रहे है। वर्ष 2022 में 783 लोग डेंगू की चपेट में आए थे। वहीं इस बार अब तक 830 लोगों में डेंगू पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। जबकि इस साल को समाप्त होने में अभी तक डेढ़ माह से अधिक का समय बाकी है। ऐसे में यह संया एक हजार से ऊपर भी जा सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |