
मास्क बनाकर बच्चों एवं बड़ों को वितरण किया






बीकानेर । बाल दुराचार विरोधी टास्क फ़ोर्स शारदा सामजिक सरोकार की समन्वयक प्रभा भार्गव और सदस्य अरुणा भार्गव ने अपने घर पर सूती कपड़े के मास्क बनाकर जरूरत मंदों को निशुल्क भेंट किए द्य बच्चों को मास्क धोने का तरीका समझाते हुए बताया कि मास्क के साबुन लगाकर धोएं फिर दुबारा साबुन लगाकर उबले हुए पानी में मास्क को दस मिनट उबालें फिर साफ पानी से धोते हुए तेज गर्म स्त्री करें फिर इन्हें काम में लेवें द्य भार्गव ने अब तक पांच सौ के करीब मास्क वितरण कर दिए हैं ।


