बीकानेर पुलिस का प्रभावी कदम : साइबर ठगी होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नं. की कॉल बीकानेर संभाग में होगी रिसिव, तुरंत होगा समाधान

बीकानेर पुलिस का प्रभावी कदम : साइबर ठगी होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नं. की कॉल बीकानेर संभाग में होगी रिसिव, तुरंत होगा समाधान

– बीकानेर पुलिस का प्रभावी कदम
– देशभर में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 1930 ट्रोल फ्री नंबर की सुविधा में हुई बढ़ोतरी
– अभी तक भारत सरकार द्वारा जारी 1930 टोल फ्री नंबर राष्ट्रीय स्तर पर था कार्यरत
– अब साइबर ठगी होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नं 1930 की कॉल बीकानेर संभाग में भी होगी रिसिव
– एक टीम 24 ×7 घंटे संभाग स्तर पर अभय कमांड सेंटर बीकानेर बिल्डिंग में करेगी 1930 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान

खुलासा न्यूज बीकानेर। देश में बढ़ रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा जारी 1930 टोल फ्री नंबर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है, अब इस नंबर पर बढ़ते हुए कॉल की संख्या के मद्देनजर रिस्पॉन्स समय को घटाने के लिए 1930 कॉल बीकानेर संभाग स्तर पर भी प्राप्त होगी और उसे संबंधित एजेंसी एवं बैंकों को ट्रांसफर किया जाएगा। इस हेतु बीकानेर रेंज स्तर पर कार्य करने के लिए महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर सौरभ तिवाड़ी आरपीएस के सुपरविजन एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी खान मोहम्मद आरपीएस के नेतृत्व में अभय कमांड सेंटर बीकानेर पर इसकी विधिवत शुरुआत कर दी गई है। एक टीम 24 ×7 घंटे संभाग स्तर पर अभय कमांड सेंटर बिल्डिंग में गठित की गई है। जिससे 1930 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान हो सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |