
आदतन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्वीकार की वारदात





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में हुई चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गत 24 अक्टूबर को रामपुरा बस्ती की गली नं. 17 स्थित मकान में चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आज मुक्ताप्रसाद नगर थाना की टीम ने आरोपी सुनील उर्फ लिपलिया पुत्र हरिकिशन कुम्हार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान जेवरात चोरी करना स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन चोर है, जिसके खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



