
एक क्लिक में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छ: खबरें






महिला के साथ मारपीट, सात लोग नामजद
बीकानेर। महिला को रोककर उसके साथ तलवार, लाठी व सरीयों से मारपीट करने के मामले में तीन महिलाओं सहित सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला बीछवाल थाना क्षेत्र का है। जहां बीछवाल थाना क्षेत्र के शोभासर गांव निवासी शान्ति देवी पत्नी देवराम ने बीछवाल थाना में परिवाद दिया है कि आरोपीगण कमल, विकी पुत्र कालुराम, विकी पुत्र हिराराम, रमेश, कालूराम की पत्नी, मीरा व सुनीता ने प्रार्थिया को रोककर उसके साथ तलवार, लाठी व सरियों से मारपीट की। मामले में पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच बीछवाल थाना के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश कर रहे हैं।
चौकी पर बैठे भाईयों के साथ मारपीट, वार कर सिर फोड़ा
बीकानेर। घर में चौकी पर बैठे दो भाईयों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बंबलु निवासी अनोपसिंह पुत्र भरतसिंह ने दो लोगों के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 30 अक्टूबर की शाम सात बजे की है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई सुरेन्द्र सिंह व चाचा का लड़का सवाई सिंह उसके घर में चौकी पर बैठे बाते कर रहे थे। उस दौरान बंबलु निवासी गुमान सिंह पुत्र किशन सिंह और प्रभु सिंह पुत्र जगमाल उसकी बाखल में आये। आरोप है कि प्रभुसिंह ने उसके भाई को पकड़ लिया तथा गुमान सिंह ने लोहे की सींगों वाली चौसंगी से सुरेन्द्र सिंह के सिर पर चोट मारी। जिससे सुरेन्द्र सिंह के सिर में खून बहने लगा। फिर गुमान सिंह और प्रभुसिंह ने सवाईसिंह व सुरेन्द्र सिंह को पकड़ कर मारपीट करने लगे। शोर-शराबा होने पर परिवादी के पिता भरतसिंह और परिवादी का भाई मनोहर सिंह भागकर आये तो आरोपी वहां से भाग गये। परिवादी ने बताया कि हम कैंपर गाड़ी से सुरेन्द्र सिंह को पीबीएम अस्पताल लेकर गये, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मारपीट कर होटल के गल्ले से पैसे निकाले
बीकानेर। मारपीट कर होटल के गल्ले से पैसे निकाल ले जाने का मामला पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जांगलू निवासी शिवरतन राहड़ ने साईंसर निवासी श्यामसुंदर पुत्र जस्साराम बिश्नोई व दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना पांचू से बीकानेर सड़क मार्ग रोही जांगलू की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की एलानिया धमकियां दी। उसके बाद आरोपी होटल के गल्ले से बिक्री के 2570 रुपए निकाल ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बहन-भाई के साथ मारपीट, स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप
बीकानेर। हथियार व कैंपर गाड़ी से गेट तोड़कर घर में घुसकर मारपीट करना और स्त्री लज्जा भंग करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला 33 वर्षीय विवाहिता ने नोखा निवासी अभिषेक पुत्र श्यामसुंदर रेगर, विक्रम पुत्र मनोज खीचड़, सुनील पुत्र मदन बिश्नोई, पवन पुत्र मदन खीचड़, बनिया निवासी दिनेश बिश्नोई , किशन खीचड़ पुत्र मनोज व पांच-सात अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी हथियार, लाठी व कैंपर गाड़ी से गेट को तोड़कर जबरदस्ती घर में घुसे और परिवादिया व उसके भाई के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने परिवादिया की स्त्री लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सोलर प्लांट में चोरी
बीकानेर। जिले के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सोलर प्लांट में चोरी की वारदात होना सामने आया है। इस संबंध में रणधीसर निवासी जितेन्द्र सिंह ने रणधीसर निवासी अजीज खां, राजूराम, शहजाद, सोनु खां सुरजड़ा निवासी बलवीर सिंह व सात-आठ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना 31 अक्टूबर रात की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्टूबर की रात को दो पिकअप गाड़ी व एक बोलेरो कैंपर गाड़ी प्लांट के अंदर दिखाई दी। जिसमें कुल 124 सोलर प्लेट्स चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गोली मारने की धमकी देकर शराब लूटी
बीकानेर। पिस्तौल से गोली मारने की धमकी देकर शराब ठेके से शराब लूट ले जाने का मामला सामने आया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के पुंदलसर की है। इस संबंध में पुंदलसर निवासी श्यामसिंह पुत्र भंवरसिंह ने रतनगढ़ तहसील के बाणुदा निवासी गुमान सिंह पुत्र शैतान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घटना दो नवंबर की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके शराब ठेके के आगे एक बोलेरो गाड़ी आकर रुकी। आरोपी गाड़ी से उतरा और दुकान पर आया। आरोपी ने परिवादी से कहा कि फटा-फट उसकी गाड़ी में पांच-छह पेटी शराब की रख दे, नहीं तो गाड़ी में पिस्तौल पड़ी है, गोली मार दूंगा। परिवादी ने विरोध किया तो आरोपी आक्रमक हो गया और गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने ठेके में पड़ी देशी शराब की 11 पेटियां अपनी गाड़ी में जबरन लूटकर ले गया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बंद मकान में चोरी की वारदात
बीकानेर। शादी में गए परिवार के घर में पीछे से सेंधमारी कर नकदी और आभूषण चोरों ने चोरी कर लिये। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती गली नंबर 17 में की है। इस संबंध में रामपुरा बस्ती निवासी खदिजा खान ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के शादी में गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर मकान के ताले तोड़े और नकदी व गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


