
मोबइल लेने गया युवक लिफ्ट के नीचे दबा, फोटो एलबम की दुकान पर काम करता था युवक






मोबइल लेने गया युवक लिफ्ट के नीचे दबा, फोटो एलबम की दुकान पर काम करता था युवक
श्रीगंगानगर। शहर के पी ब्लॉक इलाके में बुधवार को फोटो एलबम की दुकान में लिफ्ट गिर जाने से युवक की मौत हो गई। युवक लिफ्ट के नीचे की तरफ मोबाइल लेने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक लिफ्ट उस पर आ गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। बुधवार को हादसे के बाद कोतवाली पुलिस के एएसआई धौलाराम मौके पर पहुंचे और युवक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया। युवक इस फोटो एलबम शॉप का कर्मचारी था। हादसे के समय युवक दुकान की सफाई कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल उस जगह पर गिर गया जहां दुकान में लगी लिफ्ट आकर ठहरती थी। युवक जैसे ही मोबाइल लेने के लिए वहां पहुंचा ऊपर से लिफ्ट उस पर गिर गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी जगराम ने बताया कि युवक मनोज पुत्र राजेंद्र पी ब्लॉक की रॉयल एलबम शॉप में काम करता था। बुधवार को उसका मोबाइल वहां गिर गया जहां लिफ्ट आकर ठहरती थी। वह मोबाइल निकालने के लिए वहां गया। इसी दौरान लिफ्ट उस पर गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। युवक के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके बेटे लिफ्ट के पास की जगह साफ करने के लिए तैयारी की थी। इस दौरान मोबाइल गिर जाने से वह लिफ्ट के नीचे कीजगह पर पहुंच गया।


