हजारों कार्मिकों को घर बैठाने की तैयारी में सरकार, संविदा कर्मचारियों ने की काली दीपावली बनाने की घोषणा

हजारों कार्मिकों को घर बैठाने की तैयारी में सरकार, संविदा कर्मचारियों ने की काली दीपावली बनाने की घोषणा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि आज हजारों की संख्या में पैरामेडिकल और नर्सिंग कर्मचारी यूटीबी पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिन सभी कर्मचारियों की वित्तीय स्वीकृति सरकार द्वारा एक वर्ष का प्रावधान रखा गया है उसके बावजूद भी बार-बार सेवा अवधि जिस तरह से बढ़ाई जा रही है। वह प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी है। अभी हाल में ही यूटीबी पर कार्यरत कार्मिकों की सेवा अवधि में वृद्धि की गई थी। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट को 3 माह और एएनएम को एक माह का आदेश दिया गया और पैरामेडिकल की सेवा समाप्त कर दी गई। जिसका लगातार कर्मचारी संपूर्ण राजस्थान में विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आज दीपावली के त्योहार पर 31 अक्टूबर को हजारों की संख्या में जो एएनएम कार्य कर रही है। उनकी सेवाएं सरकार द्वारा समाप्ति की तैयारी की जा रही है। जिसके कारण हजारों घरों में उजाला छिन जाएगा और कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई है कि कर्मचारियों की सेवा अवधि में वृद्धि की जाए। जिसमें अभी तक कोई भी संतोषजनक जवाब अधिकारी और सरकार द्वारा नहीं दिया गया है। इसके विरोध में समस्त कर्मचारियों ने काली दीपावली बनाने की घोषणा की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सेवा अवधि में वृद्धि नहीं की गई तो अतिशीघ्र स्वास्थ्य भवन का घेराव कर आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |