
अवैध रूप से बिना लाइसेंस पटाखे बेचना पड़ रहा भारी ,पुलिस ने छ: जगह दी दबिश, मामले दर्ज





अवैध रूप से बिना लाइसेंस पटाखे बेचना पड़ रहा भारी ,पुलिस ने छ: जगह दी दबिश, मामले दर्ज
खुलासा न्यूज़। दीपावली को लेकर बीकानेर में पटाखों की दुकानों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं कई स्थानों पर बिना लाइसेंस के भी धडल्ले से पटाखें बेचे जा रहे हैं। बिना लाइसेंस पटाखे बेचना कानूनी अपराध है। दो थानों की पुलिस ने बिना लाईसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ छह स्थानों पर कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किये है। यह कार्रवाई महाजन व बज्जू पुलिस द्वारा की गई है। महाजन पुलिस ने दो कार्रवाई करते हुए महाजन वार्ड नंबर 15 निवासी रतीराम व महाजन वार्ड नं.04 निवासी जावेद हुसैन के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी प्रकार बज्जू पुलिस ने चार जगहों पर कार्रवाई की है। जिसमें बिना लाईसेंस के पटाखे बेचे जा रहे थे। पुलिस ने बज्जू तेजपुरा निवासी निवासी वेदप्रकाश, उदासर निवासी व हाल सालासर फैंसी स्टोर मैन बाजार निवासी हरिाराम शर्मा, बज्जू खालसा वार्ड नंबर 02 निवासी मगनलाल, बज्जू खालसा वार्ड नंबर 02 निवासी गोरधन सिंह के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किये गये है।


