
सायरन के साथ जलेगी टॉर्च, सात बार आसमान में होगी आतिशबाजी





सायरन के साथ जलेगी टॉर्च, सात बार आसमान में होगी आतिशबाजी
बीकानेर। पटाखें छोड़ने के दौरान बजते साइरन, म्यूजिक के साथ घूमती चकरी, आसमान में आतिशबाजी के साथ रंग-बिरंगी …ऐसे ही खास पटाखें इस बार बाजार में उपलब्ध है। बाजार में इस बार नई-नई वेरायटी के पटाखे बच्चों से लेकर युवाओं को लुभा रहे है। पटाखों की बिक्री भी शुरू हो गई है। दुकानदारों की माने तो इस बार तेज धमाकों की बजाय ग्राहक आसमान में होने वाली रंगबिरंगी आतिशबाजी वाले पटाखे लेने ज्यादा पसंद कर रहे है। साइरन, हेलीकॉप्टर, बटरफ्लाई जैसे पटाखें ग्राहकों को लुभा रहे है। आने वाले दो दिनों में पटाखों की बिक्री परवान चढ़ेगी।
नई-नई रेंज आने के चलते बिक्री में पिछले साल के मुकाबलें 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बाजार में भी इस तरफ के फैंसी पटाखों की मांग अधिक है। यही वजह है की इस बार तेज धमाकों की बजाय रंग-बिरंगी आतिशबाजी वाले पटाखें बाजार में अधिक है। इस बार बाजार में बिक्री बढ़ने के साथ ही पटाखों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पटाखों की कई रेंज इस बार भी उपलब्ध है। बिक्री की बात करें तो धनतेरस से लेकर दीपावली तक बिक्री में बढ़ोतरी होगी। इस बार पिछले साल के मुकाबलें बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही पटाखों के दामों की बात करें तो इस बार 10 से 15 फीसदी तक महंगे हुए है।


