ग्राम पंचायत दाउदसर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ पर डाला प्रकाश

ग्राम पंचायत दाउदसर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ पर डाला प्रकाश

खुलासा न्यूज बीकानेर। सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में चलाए जा रहे ‘सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम’ के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत दाउदसर एवं ‘पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सब स्टेशन जामसर-जलालसर) द्वारा ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ के थीम पर आधारित ‘विशेष ग्राम सभा’ का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि और ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष शफी मोहम्मद की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत दाउदसर भवन में किया गया। आयोजित उक्त ग्राम सभा में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक हिमांशु खत्री ने सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर प्रकाश डालकर उपस्थित आमजन को जागृत किया। आयोजित आज की ग्रामसभा में उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि शफी मोहम्मद ने उपस्थित जनसमुदाय को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर कार्य करते हुए विकसित राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया और ग्राम पंचायत दाउदसर में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, सड़क और रोजोन्मुखी के उन्नयन विकास हेतु “सी.एस.आर. मद” से जनपयोगी कार्य करवाए जाने हेतू उपप्रबंधक हिमांशु खत्री को लिखित ज्ञापन भी प्रस्तुत किया। उक्त आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर गांव की विभिन्न गलियों में जागरूकता रैली निकालकर जन जन को अपने हितों और अधिकारों की रक्षा हेतु प्रेरित किया गया। आयोजित उक्त कार्यक्रम में खुदाबुक्स खां कोहरी पूर्व उपसरपंच, भवरू खां पूर्व वार्ड पंच, रज़ाक शाह ठेकेदार, नत्थू खां, अकबर खां युवा नेता, आरिफ खां ठेकेदार, कासम खां, केसरराम लालसर, छोटूराम, अकबर खां कोहरी, हेमाराम, सहीराम, फारूक खा, रुस्तम खां सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |