
450 रुपए में सिलेंडर के लिए नई गाइडलाइन, करना होगा ये काम, अन्यथा नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों को आधार नंबर और गैस कनेक्शन की जानकारी देनी होगी। इसके लिए लोगों को राशन डीलर के पास जाकर पॉश मशीन में ये डाटा ऐड करवाना होगा। ऐसा नहीं होने पर सस्ता सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। दरअसल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से जुड़े परिवारों को सरकार की ओर से 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाना था। सरकार ने 1 सितंबर से योजना शुरू कर दी थी, लेकिन इसका फायदा अब तक परिवारों को नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल) से प्रदेश के सभी गैस उपभोक्ताओं का कनेक्शन नंबर और आधार नंबर की डिटेल मांगी थी। इन कंपनियों ने ये डाटा सरकार से शेयर करने से मना कर दिया। डेटा नहीं मिलने से योजना का लाभ परिवारों को नहीं मिल पाया। अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत एनएफएसए परिवारों को अब राशन डीलर के यहां जाना होगा। डीलर के यहां सभी सदस्यों के आधार और परिवार के एलपीजी कनेक्शन की जानकारी पॉश मशीन में भरवानी (सीडिंग) होगी। ये सीडिंग का काम अगले महीने 5 नवंबर से शुरू किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी नई गाइडलाइन में इसके निर्देश दिए गए हैं।
सितंबर से शुरू की योजना:- इस योजना को भजनलाल सरकार ने सितंबर से शुरू किया था। तब इस संबंध में विभाग ने जो गाइडलाइन जारी की थी। उसमें इन परिवारों को अपने गैस कनेक्शन और बैंक खाते को आधार से लिंक करवाने के निर्देश दिए थे।ये कहां लिंक करवाने थे, इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं था। वर्तमान में NFSA की सूची में राजस्थान के एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं। इस सूची में जुड़े कुल परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल या उज्ज्वला कनेक्शन धारी है। इन परिवारों को पहले से सरकार सस्ता सिलेंडर दे रही है। अब शेष करीब 68 लाख परिवार जो केवल NFSA की ही सूची में बचे हैं। उनको भी अब सस्ता सिलेंडर देने के लिए सरकार ये योजना लाई है।

