दिवाली को लेकर संशय अभी भी बरकरार, धनतेरस पर सजकर तैयार हुआ बाजार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक व ज्वेलरी शोरूम पर ग्राहकों की भारी भीड़

दिवाली को लेकर संशय अभी भी बरकरार, धनतेरस पर सजकर तैयार हुआ बाजार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक व ज्वेलरी शोरूम पर ग्राहकों की भारी भीड़

खुलासा न्यूज, बीकानेर। देश के अन्य हिस्सों की तरह बीकानेर में भी दीपावली को लेकर संशय बरकरार है कि आखिर दिवाली 31 को मनाए या फिर एक नवंबर को। हालांकि बीकानेर के पंडितों ने एक नवंबर को दिवाली मनाने का फैसला लिया है, परंतु देश के अलग-अलग हिस्सों से पंडितों की अलग-अलग बात सामने आ रही है, ऐसे में लोगों का संशय अभी बरकरार ही है। इस बीच धनतेरस पर बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। बीकानेर के अधिकांश बाजारों में ग्राहकों की भीड़ शाम को नजर आने लगी। दोपहर तक बाजार सुस्त थे लेकिन शाम होने के साथ ही बाजार में ग्राहकी दिखने लगी। शाम सात बजे बाद रोशनी से नहाए बाजार दीपावली की जगमग का अहसास कराते रहे। वहीं पंचशती सर्किल पर बड़ी कंपनियों के शो रूम रोशनी से ऐसे दमके जैसे किसी बड़े शहर में पहुंच गए हैं।

 

फुटकर विक्रेताओं को केईएम पर नहीं दी गई जगह

बीकानेर के मुख्य बाजार केईएम रोड हमेशा बीच सड़क पर लोग अपना सामान बेचने के लिए बैठ जाते हैं लेकिन इस बार प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इन सभी लोगों को रतन बिहारी पार्क में पार्किग वाली जगह दी गई है। यहां ये लोग अपना सामान बेच सकेंगे लेकिन हर बार की तरह बीच सड़क पर बैठकर बिक्री नहीं कर सकेंगे। इन अस्थायी दुकानों के लिए दो दिन पहले ही लोग अपनी निशानदेही कर लेते हैं। ऐसे में दुकान के लिए झगड़े भी होने लगे। इसी कारण प्रशासन ने रोड पर दुकानें लगाने से साफ मना कर दिया। इससे स्थानीय दुकानों में भीड़ नजर आने लगी है। अस्थायी दुकानों के कारण हमेशा से दुकान करने वाले ग्राहकों को समस्या होती है। हालांकि फुटकर विक्रेताओं ने एकबारगी प्रशासन के इस फैसले का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समझाईश कर अपने स्थान पर भेज दिया। इस तरह केईएम रोड पर सामान खरीदने के लिए पहुंचने वाले लोगों को यातायात व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

 

बाइक शो-रूम पर भारी भीड़

 

बाइक के शो रूम पर सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। रानी बाजार, जयपुर रोड, रानी बाजार पुलिया के पास, जस्सूसर गेट, जयनारायण व्यास कॉलोनी सहित अनेक क्षेत्रों में बाइक्स की धनतेरस पर जमकर बिक्री हुई।

 

लोगों ने खूब खरीदे बर्तन

 

धनतेरस पर आमतोर पर लोग बर्तनों की खरीद करते हैं। बीकानेर के ठंठेरा बाजार में सबसे ज्यादा बर्तनों की दुकानें है और इन्हीं दुकानों पर बर्तानों की बिक्री होती है। सुबह से ही ठंठेरा बाजार में महिलाओं की ग्राहकी रही। आमतौर पर लोग थाली, जग, गिलास, प्लेट आदि खरीद रहे हैं। आगे आने वाले विवाह के लिए भी धनतेरस पर बड़े थाल की खरीद भी अच्छी रही।

 

इलेक्ट्रॉनिक व सोने-चांदी की दुकानों पर रौनक

 

सोना और चांदी दोनों की कीमत हर रोज आसमान को छू रही है लेकिन इसके बाद भी ग्राहकी पर ज्यादा असर नहीं है। टीएन ज्वैलस व हीरालाल मॉल में स्थित श्री श्याम ज्वैलर्स के यहां ज्वेलरी खरीदने के लिए ग्राहकी साफ नजर आ रही है। टीएन ज्वैलर्स के संचालक रेवंत जाखड़ व श्री श्याम ज्वैलर्स शोरू संचालक सुनील सिपानी ने बताया कि धनतेरस के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने ज्वैलरी खरीदी है। दोनों ने बताया कि आगे आने वाले विवाहों के लिए भी लोग अभी खरीदारी कर रहे हैं। भाव बढ़ रहे हैं लेकिन जरूरी सामान की खरीद के लिए ग्राहक दुकान तक पहुंच रहे हैं। इसी तरह केईएम रोड स्थित सुपर मोटर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में ग्राहकों की खासी भीड़ नजर आ रही है। प्रत्येक आइटम की खरीद पर ग्राहकों को ऑफर दिए जा रहे है। शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान पर केश बैक, अधिक वारंटी, डिस्काउंट, फाइनेंस जैसे सुविधा दी जा रही है। बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों यहां से सामान खरीदकर डिस्काउंट के रूप में पैसा बचाया है।

 

पटाखों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़

शहर में जगह-जगह पटाखों की दुकानें सज चुकी है, दिन भर दुकानों पर पटाखा खरीदने वाले लोगों की भीड़ नजर आई। शाम होते ही पटाखों की दुकानें रंग-बिरंगी लाईटों से दुल्हन की तरह सज गई। देर शाम तक इन दुकानों पर पटाखे खरीदने वालों की भीड़ नजर आ रही है। हर इसा की तरह इस बार भी प्रशासन ने पटाखा दुकानों के लिए स्थाई व अस्थाई लाइसेंस जारी है, जिनके पास लाइसेंस है, वहीं दुकान लगा सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |