गजब: इतने श्रमिकों ने एक ही समय में दो जगह मस्टररोल में फर्जी तरीके से नाम जोडक़र उठाया भुगतान

गजब: इतने श्रमिकों ने एक ही समय में दो जगह मस्टररोल में फर्जी तरीके से नाम जोडक़र उठाया भुगतान

 

गजब: इतने श्रमिकों ने एक ही समय में दो जगह मस्टररोल में फर्जी तरीके से नाम जोडक़र उठाया भुगतान
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ की सावंतसर ग्राम पंचायत में 90 श्रमिकों के एक ही समयावधि में दो-दो जगह मस्टररोल में फर्जी तरीके से नाम जोडक़र लाखों रुपए भुगतान उठाने और मामला उजागर होने के डर से एक जगह का भुगतान वापस जमा कराने का मामला सामने आया है। एसीबी ने तत्कालीन सरपंच और ग्रामसेवक के खिलाफ आपसी मिलीभगत और पद के दुरुपयोग का मामला किया है।वर्ष, 10 से 14 तक श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की सावंतसर ग्राम पंचायत में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ। एसीबी ने प्राथमिक जांच में माना कि तत्कालीन सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल और ग्रामसेवक पृथ्वीराज तिवाड़ी ने आपसी मिलीभगत और पद के दुरुपयोग से मस्टररोल में फर्जी तरीके से श्रमिकों के नाम जोड़े और भुगतान उठा लिया। 90 श्रमिकों के एक ही समयावधि में दो अलग-अलग जगहों पर मस्टररोल में नाम जोड़े और 2,70,518 रुपए का भुगतान उठाया। इस संबंध में जब आरोपियों को पोल खुलने और जांच करवाए जाने का अंदेशा हुआ तो एक जगह के मस्टररोल की राशि वापस जमा करा दी गई। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि पहले फर्जीवाड़ा कर राज्य सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया।
बाद में अपराध छिपाने की नीयत से एक जगह के मस्टररोल भुगतान की राशि वापस जमा कराई। इससे अपराध किया जाना तो प्रमाणित हो जाता है। इंस्पेक्टर श्रवण कुमार बिश्नोई ने पीई की जांच कर आरोप प्रमाणित माना और पूरी रिपोर्ट एसीबी मुख्यालय जयपुर भेजी गई। एएसपी महावीरप्रसाद शर्मा ने बताया कि मुख्यालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब विस्तृत रूप से जांच की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |